Indian Police Force Trailer Review: आखिर कैसी है रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स जानिए

Indian Police Force Trailer Review


Indian Police Force Trailer Review: डाइरेक्टर रोहित शेट्टी की पहली Web Series Indian Police Force का Trailer रिलीज हो चुका है। Indian Police Force के Trailer मैं हमें बहुत सारे एक्शन सीन दिखाए गए हैं जिससे हमे पता चलता है की ये वेब सीरीज एक एक्शन थ्रिलर सीरीज होने वाली है। Indian Police Force के ट्रेलर के अंदर हमें वेब सीरीज के कहानी के बारे मैं थोड़ी बहुत चीज़ें पता चली थी मगर इस Article मैं हम आपको बाकी की कहानी कैसी होने वाली है उस बारे मैं बताएँगे। तो चलिये अब हम जान लेते हैं आखिर कैसी है Indian Police Force की ये Trailer।
 

Indian Police Force Web Series Trailer Review


Indian Police Force Web Series के Trailer मैं दिखाए गए एक्शन सीन मुझे बहुत अछे लगे क्योंकि इसमे लंबे चौड़े एक्शन सीन न दिखाकर जितनी की जरूरत है उतनी ही एक्शन सीन दिखाई गई है। इस वेब सीरीज के डाइरेक्टर रोहित शेट्टी ने बहुत ही अछे से हर सीन को डाइरैक्ट किया है। कई दिनों के बाद मुझे एक वेब सीरीज ट्रेलर बहुत अच्छा लगा है क्योंकि इसमे बैक्ग्राउण्ड म्यूजिक बहुत अच्छा लग रहा है और एडिटिंग कमाल की हुई है। Indian Police Force Web Series मैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकारों को कास्ट किया गया है और ट्रेलर मैं हमें इनकी एक्टिंग भी अछी लगी। इस वेब सीरीज की कहानी अछी तो है लेकिन कहीं देखि देखि सी लगती है।
 

Indian Police Force Web Series Story


Indian Police Force वेब सीरीज के ट्रेलर मैं हमें इस वेब सीरीज की थोड़ी बहुत कहानी पता चली थी। डाइरेक्टर रोहित शेट्टी ने बताया है की इस वेब सीरीज के अंदर हमें दिल्ली पुलिस के बारे मैं दिखाया जाएगा। Indian Police Force Web Series डाइरेक्टर रोहित शेट्टी की COP Universe की एक पार्ट है। इस वेब सीरीज कहानी ये है की दिल्ली मैं बहुत जगहों पर टेररिस्ट अटैक हो रहे हैं और ये अटैक आखिर कौन, क्यों और किस लिए कर रहा है इसी को ढूंढने मैं दिल्ली पुलिस लग जाती है। Indian Police Force Web Series एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है जिसके अंदर हमें थोड़ा सस्पेन्स और थ्रिल भी होने वाला है। रोहित शेट्टी इससे पहले भी सिंघम जैसी फिल्म मैं हमें पुलिस के दबंग अवतार को दिखा चुके हैं। इसलिए Indian Police Force Web Series को देखने के लिए लोग बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं।

Indian Police Force Web Series Trailer



दोस्तों अब रोहित शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरीज Indian Police Force का Trailer Youtube और बाकी के Social Media Platforms पर रिलीज हो चुका है। इस वेब सीरीज के अंदर हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे स्टार कास्ट देखने के लिए मिलेंगे। Indian Police Force के Trailer में हमें वेब सीरीज की कहानी के बारे मैं पता चलता है और बहुत सारा एक्शन सीन भी दिखाया जाता है। आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Indian Police Force Trailer को देख सकते हैं।
 

Indian Police Force Web Series Release Date


दोस्तों रोहित शेट्टी ने हमें बताया है की कब और किस OTT Platform पर हम Indian Police Force का Season 1 देख सकते हैं। रोहित शेट्टी के मुताबिक 19 जनवरी 2024 को Amazon Prime Video पर Indian Police Force का Season 1 रिलीज किया जाएगा। रिलीज होने के बाद एक एक करके इस वेब सीरीज के बाकी के एपिसोड भी रिलीज होंगे और इस वेब सीरीज के स्टार कास्ट को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है की रिलीज होने के कुछ दिनों मैं ही Indian Police Force Amazon Prime Video की Most Watched Web Series बन जाएगी।
 

Indian Police Force Web Series Cast


डाइरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरीज Indian Police Force की स्टार कास्ट बहुत बड़ी है और इसमें बहुत नामी दामी अभिनेता और अभिनेत्री को कास्ट किया गया है। Indian Police Force Web Series की मुख्य किरदार मैं हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय हमें दिखेंगे। इस वेब सीरीज के सपोर्टिंग रोल मैं मुकेश ऋषि, सविता अशोक तिवारी, मृणाल रुचिर, वैदेही परशुरामि, शरद केलकर, ऋतुराज सिंह, इशा तलवार, निकितिन धीर और मयंक टंडन जैसे कलाकार दिखेंगे। रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाशन ने मिलकर Indian Police Force Web Series को डाइरैक्ट किया है और Rohit Shetty ही इस वेब सीरीज के Producer हैं।
 

FAQ's


1) Indian Police Force वेब सीरीज का Villain कौन है?

Ans: Indian Police Force वेब सीरीज का Villain कौन है? ये अभी तक पता नहीं चला है हालांकि आशा की जा रही है की टेररिस्ट इसमें Villain होंगे।

2) Indian Police Force Web Series Release कब होगी?

Ans: इस वेब सीरीज के डाइरेक्टर रोहित शेट्टी के मुताबिक 19 जनवरी 2024 को Amazon Prime Video पर Indian Police Force का Season 1 रिलीज किया जाएगा।

3) Indian Police Force Web Series का Budget कितना है?

Ans: रिपोर्ट के अनुसार 200 करोड़ के Budget मैं रोहित शेट्टी ने Indian Police Force Web Series को बनाया है।

4) Indian Police Force मैं किस किसको Cast किया गया है?

Ans: Indian Police Force Web Series की मुख्य किरदार मैं हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय हमें दिखेंगे। इस वेब सीरीज के सपोर्टिंग रोल मैं मुकेश ऋषि, सविता अशोक तिवारी, मृणाल रुचिर, वैदेही परशुरामि, शरद केलकर, ऋतुराज सिंह, इशा तलवार, निकितिन धीर और मयंक टंडन जैसे कलाकार दिखेंगे।

5) Indian Police Force Web Series किस OTT Platform पर रिलीज होगी?

Ans: Amazon Prime Video पर Indian Police Force का Season 1 रिलीज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ